नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विद्युत दरों में वृद्धि के विरोध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदर्शन किया और दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया।
उपाध्याय ने आईएएनएस से कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि दिल्ली सरकार बिजली की दरों में वृद्धि के फैसले को वापस ले। उन्होंने कहा कि इससे राजधानी में रहने वालों पर अनावश्यक बोझ बढ़ेगा।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, “हम चाहते हैं हाल ही में बिजली की दरों में हुई छह फीसदी वृद्धि का फैसला वापस लिया जाए। आप सरकार को इस संबंध में ठोस कदम उठाने चाहिए।”
उन्होंने कहा, “यह प्रदर्शन अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ है जो कि दिल्ली के लोगों से किए गए वादे पूरा करने में पूरी तरह असफल रही है। यह पूरी तरह असफल सरकार है।”
उन्होंने कहा, “जिस नैतिकता और विचारधारा के आधार पर वे सत्ता में आए थे, वह बेनकाब हो गई है।”
दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी आईटीओ से दिल्ली सचिवालय की ओर जाने लगे। हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें की और उन्हें आगे बढ़ने से रोका।
दिल्ली भाजपा की मीडिया इकाई के संयोजक प्रवीण शंकर कपूर ने आईएएनएस से कहा, “पुलिस ने हमें रोकने के लिए पानी की बौछारें की। हम केवल यह बताना चाहते हैं कि बिजली की दरों में हुई वृद्धि से दिल्ली के निवासियों की जेब पर और बोझ बढ़ेगा। हम चाहते हैं कि इस फैसले को वापस लिया जाए।”
दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली तीनों कंपनियों के लिए बिजली की दरों में छह फीसदी तक की वृद्धि को मंजूरी दे दी थी।
यह फैसला 15 जून से प्रभावी हो गया है और अगली तीन तिमाहियों तक यह लागू रहेगा।
वहीं एक अन्य प्रदर्शन में तुगलकाबाद के निवासियों ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दिल्ली जल बोर्ड दक्षिण-चतुर्थ के ओखला स्थित दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन इलाके में खराब पानी की आपूर्ति के विरोध में किया गया।