नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली में प्याज की कीमत अचानक लगभग दोगुनी हो जाने से दिल्लीवासी हैरान और परेशान हैं। गृहणियों के रसोई का बजट बिगड़ गया है। जो पैसा वे आम खरीदने में लगाना चाहती थीं, वह प्याज विक्रेता को देना पड़ रहा है।
नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली में प्याज की कीमत अचानक लगभग दोगुनी हो जाने से दिल्लीवासी हैरान और परेशान हैं। गृहणियों के रसोई का बजट बिगड़ गया है। जो पैसा वे आम खरीदने में लगाना चाहती थीं, वह प्याज विक्रेता को देना पड़ रहा है।
नतीजा यह है कि दक्षिण दिल्ली के जंगपुरा इलाके में दुकान चलाने वाले रामानंद ग्राहकों से कहते हैं, “आप समोसा मुफ्त ले सकते हैं, लेकिन प्याज मत मांगिए।”
वह कहते हैं, “एक सप्ताह पहले तक प्याज का भाव 20-25 रुपये प्रति किलोग्राम था। आज यह 50 रुपये हो गया है। इसके कारण सलाद में मैं यह नहीं दे सकता।”
दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड के मुताबिक, थोक मंडी में प्याज का भाव शुरुआती जुलाई के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ गया है।
बागवानी निर्यातक संघ के अध्यक्ष अजीत शाह ने कहा, “गत रवि सत्र में बेमौसम बारिश और अप्रैल-मई में ओला गिरने से तैयार फसल बर्बाद होने के कारण किल्लत हो गई है।”
विपणन बोर्ड के मुताबिक, आजादपुर मंडी में 31 जुलाई को प्याज का भाव प्रति क्विं टल 1,125-3,250 रुपये था, जो दो जुलाई को 750-2,063 रुपये था।
एक निजी कंपनी में मानव संसाधन पेशेवर 27 वर्षीय निशिता मिश्रा ने आईएएनएस से कहा, “बढ़ती कीमत हमारे लिए चिंता का विषय है। इसस मासिक बजट गड़बड़ा गया है।”
उन्होंने कहा, “हमने प्याज का उपयोग घटा दिया है। सलाद के रूप में हम टमाटर या दूसरी सब्जी इस्तेमाल कर रहे हैं।”
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा 19 वर्षीय शुभ्रा ने कहा कि कीमतें उन्हें भी प्रभावित कर रही हैं।
शुभ्रा ने आईएएनएस से कहा, “मैंने एक किलोग्राम प्याज 55 रुपये में खरीदा, जो गत सप्ताह 30 रुपये का पड़ा था। इससे मेरा पॉकेट खर्च कम पड़ गया है।”
व्यापारियों के मुताबिक, दिल्ली वासियों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
कीमत पर नियंत्रण लगाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछने पर दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों ने कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया।