नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को दिल्ली महानगर पालिका (एमसीडी) के एक विशेष महानगर दंडाधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
दंडाधिकारी पर एक दुकानदार से एमसीडी द्वारा जारी किए गए चालान से छुटकारा दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है।
विशेष दंडाधिकारी (मध्य क्षेत्र) आर. पी. भाटिया को सीबीआई दस्ते ने 25,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
दंडाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर बाजार में स्थित दुकान की 10 अगस्त को हुए निरीक्षण के दौरान दुकानदार के खिलाफ चालान जारी किया गया था।
एक सीबीआई अधिकारी ने कहा, “दुकानदार को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था, जहां भाटिया ने उससे एमसीडी द्वारा जारी किए गए चालान से छुटकारा दिलाने के लिए 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी।”
अधिकारी ने बताया कि सौदेबाजी के बाद रिश्वत की राशि घटाकर 25,000 कर दी गई थी।