Friday , 15 November 2024

Home » भारत » दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 2 ने किया खुदकुशी का प्रयास

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 2 ने किया खुदकुशी का प्रयास

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को दो अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर खुदकुशी का प्रयास करने में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पहली घटना दोपहर 12.30 बजे के आसपास पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी स्टेशन की है, जहां मोहम्मद आशिफ नामक 23 वर्षीय एक युवक ने स्टेशन से सड़क पर कूदकर जाने देने की कोशिश की।

पश्चिमी दिल्ली के नरेला निवासी आशिफ के सिर तथा पैर में चोटें आईं। उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस तरह का गंभीर कदम उठाने के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है, क्योंकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।”

दूसरी घटना उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन की है, जहां 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति ने मेट्रो के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी ने जानकारी दी कि वह दिलशाद नगर तथा रिठाला के बीच चलने वाली मेट्रो रेल से टकरा गया। उसके सिर तथा हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।

चालक ने आपात ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। व्यक्ति रेल से टकरा चुका था।

पुलिस ने कहा है कि घायल व्यक्ति को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अभी तक हम उस व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाए हैं और यह गंभीर कदम उठाने के कारण का पता नहीं चल पाया है।”

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि खुदकुशी के प्रयास की घटनाओं के कारण मेट्रो के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, क्योंकि उस वक्त वह पीक आवर नहीं था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 2 ने किया खुदकुशी का प्रयास Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को दो अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर खुदकुशी का प्रयास करने में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस न नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को दो अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर खुदकुशी का प्रयास करने में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस न Rating:
scroll to top