नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन में 11 अप्रैल को हुई 12 लाख रुपये की डकैती के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “डकैती और हमले के सिलसिले में पुलिस ने पवन (21) और सोनू (22) नाम के दो युवाओं को गिरफ्तार किया है।”
पुलिस ने पवन और सोनू के पास से 10,55,000 रुपये भी बरामद किए हैं।
उल्लेखनीय है कि दो अज्ञात लुटेरों ने 11 अप्रैल की सुबह दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ब्लू लाइन पर स्थित राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को छूरा घोंपकर 12 लाख रुपये लूट लिए थे।
हमलावरों के बारे में जानकारी साझा करते हुए पुलिस ने कहा कि पवन पहले डीएमआरसी के साथ काम करता था।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 349 (डकैती के दौरान हमला करना), 397 (डकैती) और 34 (एक इरादे को पूरा करने के लिए विभिन्न लोगों द्वारा किया गया प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।