नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दो भाइयों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें बहुत नजदीक से गोली मारी गई थी।
पुलिस के अनुसार, विपिन (18) और उसके रिश्ते के भाई रवींद्र (24) को रविवार अपराह्न् करीब 1.30 बजे समयपुर बादली इलाके की एमसीडी कॉलोनी में गोली मारी गई। दोनों भाई मीट की दुकान चलाते थे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमलावर दोनों भाइयों के जानने वाले हैं। उन्होंने दोनों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। विपिन को सीने में एक गोली लगी थी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा, जबकि रवींद्र को पेट में गोली लगी है।”
उन्होंने कहा, “इससे पहले कि स्थानीय लोग और राहगीर हमलावरों को पकड़ पाते, वे फरार हो गए। दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने विपिन की हालत नाजुक बताई। उसने बाद में दम तोड़ दिया।”
पुलिस ने कहा कि रविवार सुबह दर्ज किए गए हत्या के प्रयास के मामले को अब हत्या में दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान हो गई है।