नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती जोधपुर के उस मरीज की बुधवार को मौत हो गई, जिसमें इबोला बीमारी जैसे लक्षण थे।
अधिकारियों ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही मरीज की बीमारी के बारे में पुष्टि हो पाएगी।
राजस्थान के जोधपुर स्थित एक निजी अस्पताल से मरीज को एम्स रेफर किया गया था। उसे मंगलवार शाम को मेडिसिन विभाग में गंभीर हालत में भर्ती किया गया था।
एम्स के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, “अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि मरीज इबोला से पीड़ित था। वस्तुत: इसकी बेहद कम संभावना है। लेकिन निश्चित तौर पर वह किसी वायरल रक्तस्रावी बुखार से पीड़ित था। अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव के कारण बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।”
चिकित्सकों के मुताबिक जब मरीज यहां आया था, बेहद बीमार था। उसे तेज बुखार, उल्टी, मतिभ्रांति तथा वजन बेहद कम था। ये लक्षण इबोला के मरीजों में भी देखे जाते हैं।
मरीज के रक्त के नमूने राष्ट्रीय जीवविज्ञान संस्थान तथा राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान भेज दिया गया है। रिपोर्ट अगले सप्ताह आएगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।