भोपाल-देशभर में गर्मी अपने चरम पर है. कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मध्यप्रदेश में प्री मॉनसून एक्टिविटी के चलते 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 6 जिलों में लू का अलर्ट है. कई जिलों में आंधी और ओलवृष्टि का अलर्ट भी है. मध्य प्रदेश में मौसम के अलग अलग रूप हैं. कहीं बारिश,कहीं लू तो कहीं ओले और आंधी का अलर्ट है.
विदिशा,रायसेन,सीहोर,भोपाल,राजगढ़,अलीराजपुर,झाबुआ,धार,इंदौर,रतलाम,उज्जैन,देवास,शाजापुर,अगरमालवा,मंदसौर,नीमच,गुना,डिंडोरी,जबलपुर,नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा,पांढुर्ना,सिवनी,मंडला,बालघाट,दमोह,सागर,नर्मदापुरम,बैतूल,हरदा,बुरहानपुर,खंडवा,खरगौन,बड़वानी में बारिश का अलर्ट है. सिंगरोली,सीधी,रीवा,मऊगंज,सतना,मैहर में लू लोगों को परेशान करेगी.