नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण शुक्रवार को शहर की कई प्रमुख सड़कों पर जाम लग गया और यातायात प्रभावित हुआ।
एक अधिकारी ने बताया कि रिहर्सल सुबह 9.50 बजे विजय चौक से शुरू हुई और राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए अपराह्न 12.30 बजे लाल किला पहुंचकर समाप्त हुई।
राजपथ पर रिहर्सल देखने आई भीड़ के कारण रफी मार्ग, मान सिंह रोड, तुगलक रोड और जनपथ पर अपराह्न दो बजे तक यातायात बाधित रहा।
परेड शुरू होने से पहले और समाप्त होने के बाद यातायात बाधित होने से रोकने के लिए पुलिस ने रिहर्सल देखने आई भीड़ के लिए उद्यानों और सवारी सुविधा के इंतजाम किए थे।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण कनॉट प्लेस, धौला कुआं, आईटीओ, तिलक मार्ग और उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में लंबे जाम की स्थिति बनी रही।”
उन्होंने कहा कि अपराह्न एक बजे के करीब जैसे ही रिहर्सल समाप्त हुई, यातायात अव्यवस्था बढ़ती गई।
एक स्थानीय यात्री कुणाल सिंह ने कहा, “तिलक मार्ग से आईटीओ पहुंचने में मुझे 45 मिनट का समय लगा। फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण इलाके में लंबा जाम लगा हुआ था।”
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को परामर्श जारी किया था। इसमें पुलिस ने स्थानीय लोगों को सलाह दी थी कि वे सुबह नौ बजे से लेकर अपराह्न 12.30 बजे तक फुल ड्रेस रिहर्सल वाले मार्ग से न गुजरें।