नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहला तीन-दिवसीय विश्व संस्कृति महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें आर्ट ऑफ लिविंग के 35 वर्ष और सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाया जाएगा।
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था, श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित एक वैश्विक आंदोलन है।
कार्यक्रम का आयोजन 11 से 13 मार्च तक होगा। विश्व संस्कृति महोत्सव विभिन्न संस्कृतियों, जातियों और धर्मो के लोगों को एक साथ लाएगा।
इस आयोजन में लगभग 155 देशों के लोग शामिल होंगे। यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा समर्थित है।
श्री श्री ने कहा, “विश्व संस्कृति महोत्सव सह-अस्तित्व, लाखों लोगों को एक साथ लाकर शांति की शक्ति के प्रदर्शन को रेखांकित करता है। यह सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, व्यावसायिक क्षेत्रों के वैश्विक नायकों को एक साथ लाकर खुशी और शांति हासिल करने की प्रक्रिया में मानव मूल्यों को जाग्रत करने का एक अवसर है।”
यह महोत्सव कलाकारों, गणमान्य व्यक्तियों और मेहमानों के एकसाथ बैठने का सात एकड़ का एक मंच होगा। इसका उद्देश्य भारत और दुनिया भर के विभिन्न तरह के संगीत, नृत्य और अन्य कलाओं को एक मंच पर पेश करना है।
श्री श्री तीनों दिन ‘शांति ध्यान’ भी कराएंगे।