दिल्ली-मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार सुबह एक इमारत ढह जाने से उसके मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और पुलिस की टीमें शनिवार सुबह बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंच गईं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया कि मुस्तफाबाद इलाके में इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. एएनआई द्वारा साझा किए गए दृश्यों में स्थानीय लोगों को मलबा हटाने में बचाव दल की मदद करते हुए दिखाया गया है. हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है.