नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। विद्यार्थियों के लिए दुनिया का अग्रणी प्लेसमेंट सेवा प्रदाता ‘आईडीपी एजुकेशन इंडिया’ की ओर से यहां के होटल शेंगरी-ला में बहुगंतव्यी शिक्षा मेले का आयोजन 12 सितंबर को किया जा रहा है। यह विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है।
शिक्षा मेले में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और न्यूजीलैंड से विभिन्न शिक्षा संस्थानों के प्रतिनिधि एवं संकाय हिस्सा लेंगे, जो भारतीय विद्यार्थियों को अपने देशों में उच्च शिक्षा में बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
मेले में विदेश के 38 अग्रणी विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिनके द्वारा विद्यार्थी 2016 में कई पाठ्यक्रमों जैसे बिजनेस मैनेजमेंट एंड फाइनेंस, होस्पिटैलिटी, आईटी, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, फार्मेसी, बायोलॉजिकल साइंस, पब्लिक एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, लॉ, मेडिसीन एंड नर्सिग, आर्ट एंड डिजाइन व मास कम्युनिकेशन में प्रवेश ले सकते हैं।
आईडीपी एजुकेशन में क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिणी एशिया, उत्तरी अमेरिका एवं ब्रिटेन) हरमीत पेंटल ने बताया कि मेले में विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और न्यूजीलैंड के विभिन्न संस्थानों के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि विदेश के 38 से अधिक विश्वविद्यालय एवं संस्थान विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में मदद करेंगे तथा जरूरी परामर्श एवं जानकारियां देंगे।
पेंटल ने बताया कि आईडीपी बहुगंतव्यी शिक्षा मेले का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में किया जाएगा। दो सप्ताह तक चलने वाले इन मेलों की शुरुआत विभिन्न शहरों में 9 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इनका समापन 22 सितंबर को दक्षिणी शहर कोयम्बटूर में होगा।
उन्होंने कहा कि 45 वर्षो के अनुभव के साथ आईडीपी दुनियाभर में हर 20 मिनट में एक विद्यार्थी को नौकरी पाने में मदद करता है। अब तक यह दुनिया में 420,000 विद्यार्थियों को नौकरी प्रदान कर चुका है।