नई दिल्ली, 29 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के चार टेबल टेनिस खिलाड़ी 14वें विश्व स्कूल चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधितत्व करेंगे। विश्व स्कूल चैम्पियनशिप का आयोजन दो अप्रैल से आठ अप्रैल के बीच किया जाएगा।
भारतीय टीम में शामिल होने वाले दिल्ली के चार खिलाड़ी पार्थ विरमानी, शिवजीत सिंह लांबा, इशिता गुप्ता और सृष्टि गुप्ता हैं।
पार्थ और शिवजीत हंसराज मॉडल स्कूल में पढ़ते हैं। वहीं इशिता और सृष्टि मानवस्थली और डीपीएस मथुरा रोड स्कूल की छात्राएं हैं।
इन सभी के कोच संदीप गुप्ता हैं।
आगरा में दो दिन तक चले ट्रायल के बाद भारतीय टीम का चयन किया गया है। इन चारों के अलावा टीम में आसिफ खान (राजस्थान) पवन और वरुण जैसवाल (तेलंगाना) और श्रृती अमुरते शामिल हैं।