नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के भाजपा सांसद महेश गिरि ने बुधवार को संसद से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी सदस्यों के पास उनके क्षेत्र में कार्यालय हो ताकि लोग अपनी समस्याओं के साथ उनसे संपर्क कर सकें।
गिरि ने शून्य काल में मामला उठाते हुए कहा कि सरकारी नौकर की तरह सांसदों के पास भी उनकी अपनी भी सम्मानित जगह होनी चाहिए जहां लोग उनसे मुलाकात कर सकें।
पूर्वी दिल्ली से सांसद गिरि ने कहा, “कुछ सांसदों ने मुझसे कहा कि राज्य सरकारों को उन्हें जिला दंडाधिकारी के कार्यालय के साथ ही उन्हें भी जगह मुहैया करानी चाहिए, लेकिन हम में से अधिकांश के पास कोई कार्यालय नहीं है।”
उनकी इस टिप्पणी का सदस्यों ने दलगत भावना से ऊपर उठकर मेजें थपथपा कर स्वागत किया।
दिल्ली से सभी सात सांसद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से चुनकर आए हैं।