नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। कार्बन मोबाइल का मालिकाना हक रखने वाली दिल्ली स्थित जैन ग्रुप ने जापानी की दिग्गज कंपनी सैंसुई और नाकामिची के साथ करार किया है।
कम्पनी ने कहा है कि स्मार्ट एलईडी टीवी, होम ऑडियो सिस्टम, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, छोटे रसोई उपकरण और स्प्लिट एयर कंडीशनर सहित उत्पादों की एक श्रृंखला के वितरण के लिए यह करार किया गया है।
ये उत्पाद ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर भी उपलब्ध होंगे।
एक डिस्ट्रीब्यूशन हाउस के रूप में शुरू हुई दिल्ली की कंपनी (जैना ग्रुप) देश में कई वैश्विक ब्रांडों जैसे एचटीसी, मोटोरोला, सैमसंग, सीमंस, पैनासोनिक और फिलिप्स (एलसीडी डिवाइस) का प्रतिनिधित्व करती है।
जैना ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रदीप जैन ने कहा, “डिजिटल क्रांति में 23 साल की उत्कृष्टता के साथ ‘जैन ग्रुप’ देश में इन ब्रांडों के लिए एक मजबूत बिंदु होगा। इन अधिग्रहणों के साथ हम भारतीय बाजार में आला ब्रांडों के आत्मीयता के पुनर्निर्माण और प्रवर्धन के बारे में आशावादी हैं।”