नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को धनशोधन और कालाधन मामले में वकील गौतम खेतान की पत्नी रितु खेतान को जमानत दे दी।
रितु खेतान खुद के खिलाफ जारी समन के मद्देनजर विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष पेश हुई।
अदालत ने उन्हें 25 लाख रुपये का निजी मुचलका और समान राशि की दो जमानत भरने के लिए कहा।
इस बीच, अदालत ने दो कंपनियों इस्मैक्स और विंडफोर को अपने आधिकारिक प्रतिनिधियों के जरिए 7 अगस्त को पेश होने के लिए नया समन जारी किया।
प्रवर्तन निदेशालय ने आयकर विभाग द्वारा दायर मामले के आधार पर गौतम खेतान और अन्य के विरुद्ध धनशोधन का मामला दर्ज किया था।
खेतान को 25 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। इससे एक सप्ताह पहले आयकर विभाग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उसके कार्यालयों और संपत्तियों पर छापे मारे थे। उसे 16 अप्रैल को जमानत दे दी गई थी।
खेतान को इससे पहले सितंबर 2014 में अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था।