मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। वयोवृद्ध दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को तेज बुखार और सीने में संक्रमण के कारण शुक्रवार रात यहां लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने शनिवार को कहा कि उनकी सेहत में काफी सुधार हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में नहीं रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है।
दिलीप कुमार (93) के एक पारिवारिक मित्र उदय तारा नायर के मुताबिक, उन्हें निमोनिया है और वह चिकित्सकों की देखरेख में हैं।
उदय तारा ने आईएएनएस को बताया, “आज (शनिवार) सुबह उन्हें तेज बुखार था, इसलिए हम उन्हें अस्पताल ले आए। उन्हें निमोनिया है और चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया है।”
नायर ने कहा, “उनकी हालत अब स्थिर है और वह चिकित्सा निगरानी में हैं। अभिनेता आईसीयू में नहीं हैं।”
तेज बुखार और सीने में संक्रमण के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।
सायरा ने दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर खाते के जरिए उनके आईसीयू में होने की अफवाहों का खंडन किया।
सायरा ने एक बयान जारी कर कहा, “दिलीप साहब को तेज बुखार और सीने में संक्रमण के इलाज के लिए 15 अप्रैल की रात लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं सीधी नसों में देने की सलाह दी गई थी।”
बयान के मुताबिक, “चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक, मुंह के रास्ते दवाएं देने से उन्हें इतनी जल्दी स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल सकता था, इसलिए उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना जरूरी था। उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हो रहा है। ईश्वर की कृपा और चिकित्सकों की देखभाल से उनकी हालत स्थिर है। वह अस्पताल के एक कमरे में हैं, आईसीयू में नहीं हैं, जैसा कि अफवाहों में कहा जा रहा है।”