Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » दिग्विजय सिंह की मप्र विधानसभा में प्रेस कांफ्रेंस की सूचना के बाद हुआ था राजनाथ सिंह का दौरा रद्द

दिग्विजय सिंह की मप्र विधानसभा में प्रेस कांफ्रेंस की सूचना के बाद हुआ था राजनाथ सिंह का दौरा रद्द

March 25, 2015 10:31 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on दिग्विजय सिंह की मप्र विधानसभा में प्रेस कांफ्रेंस की सूचना के बाद हुआ था राजनाथ सिंह का दौरा रद्द A+ / A-

11091138_843026735763476_7743048724424319050_n (1)भोपाल– केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का मंगलवार को प्रस्तावित एक दिवसीय भोपाल दौरान निरस्त हो गया था । भोपाल दौरा निरस्त होने की वजह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा मप्र के व्यापमं घोटाले को लेकर दिल्ली में ली गई पत्रकारवार्ता और अति विशिष्ट लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए एसआईटी को लिखे को बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे से पूर्व उनकी सुरक्षा के लिए दल भोपाल पहुंच चुका है। पीआईबी से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री मैनिट में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को वायुयान से भोपाल आने वाले थे। उन्हें शाम पांच बजे कार्यक्रम में शिरकत करनी थी। इसके बाद उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम था। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनका दौरा निरस्त हो गया है। हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी की टीम सोमवार सुबह ही भोपाल पहुंच चुकी थी। वहीं भाजपा से जुड़े दिल्ली सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्मयंत्री दिग्विजय सिंह ने व्यापमं घोटाले को लेकर अति विशिष्ट लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने लिए एसआईटी चीफ को पत्र लिखा था। इसके बाद पार्टी हाईकमान में मंथन का दौर चला और आनन-फानन में कें्रदीय गृह मंत्रालय से केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा निरस्त होने की सूचना जारी कर दी गई। हालांकि दौरा निरस्त होने को लेकर कोई अधिकारित पुष्टि नहीं हुई है। वहीं केेंद्रीय गृहमंत्री के कार्यालय से मप्र भाजपा को राजनाथ का दौरा निरस्त होने की सूचना दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यापमं मामले को लेकर पत्रकारवार्ता में कहा कि एसआईटी को अन्य अति विशिष्ट लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करना चाहिए। दिग्विजय ने दावा किया कि उनके पास जो एक्सेल सीट है, उसे हैदराबाद की सरकारी लैब से प्रमाणित करवाया गया है। इसमें पता चला है कि हार्ड डिस्क से छेड़छाड़ की है गई। कांग्रेस की मांग है कि जिस तरह से मप्र के राज्यपाल रामनरेश यादव पर एफआईआर दर्ज की गई है, उसी तरह अन्य अति विशिष्ठों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाए।

दिग्विजय सिंह की मप्र विधानसभा में प्रेस कांफ्रेंस की सूचना के बाद हुआ था राजनाथ सिंह का दौरा रद्द Reviewed by on . भोपाल- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का मंगलवार को प्रस्तावित एक दिवसीय भोपाल दौरान निरस्त हो गया था । भोपाल दौरा निरस्त होने की वजह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय भोपाल- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का मंगलवार को प्रस्तावित एक दिवसीय भोपाल दौरान निरस्त हो गया था । भोपाल दौरा निरस्त होने की वजह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय Rating: 0
scroll to top