भोपाल-कांग्रेसी क्षत्रप अभी भी अपनी अकड़ नहीं छोड़ रहे हैं.आज कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया जिसमें सभी स्थानीय नेता मौजूद थे लेकिन वहीँ पास में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और मप्र कांग्रेस में एक महत्वपूर्ण शख्शियत अजय सिंह उर्फ़ राहुल भैया अपनी महंगी कार में बिना कांग्रेस कार्यालय की तरफ देखे हुए निकल गए.
खबरनवीसों ने उन्हें आवाज दे दुआ-सलाम भी करनी चाही लेकिन राहुल भैया ने किसी पर ध्यान नहीं दिया .अब भाजपा इस गुटबाजी के मजे ले भी तो क्या गलत है.सत्ता से दूर इतने वर्षों रहने पर भी अकड़ अभी इनकी गयी नहीं है तब तो लगता है अकड़ ख़त्म होते-होते ये ही सत्ता के काबिल ना रह जाएँ.