नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार को मध्य प्रदेश में दोहरी रेल दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग की।
अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार देर रात कामायनी और जनता एक्सप्रेस रेलगड़ियों के डिब्बे पटरी से उतरकर काली माचक नदी में गिर गए। इस हादसे में 27 लोग मारे गए।
दिग्विजय ने सुरेश प्रभु के इस्तीफा की मांग करते हुए ट्विटर पर लिखा, “श्रीमान प्रभु क्या हो रहा है? हमने हमेशा आपको एक अच्छा मंत्री माना है। मैं आपको याद दिलाऊं? शास्त्री जी ने एक रेल दुर्घटना के बाद इस्तीफा दे दिया था।”
कांग्रेस महासचिव ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “मध्य प्रदेश में हुए रेल हादसे में लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। जवाबदेही तय होनी चाहिए। सिर झुक जाने चाहिए। वे झुकेंगे? नहीं।”
दिग्विजय ने लिखा, “क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जवाबदेही तय करने और कार्रवाई करने में यकीन नहीं है। क्यों? जैसा कि ‘राजनाथ जी ने कहा कि भाजपा में कोई इस्तीफा नहीं देगा। हम कांग्रेस नहीं हैं’।”
उन्होंने यहां तक कहा कि प्रभु इस्तीफा नहीं देंगे, क्योंकि वह ‘बुरी संगत’ में हैं।
दिग्विजय ने कहा, “माधव राव सिंधिया ने एक विमान दुर्घटना के बाद इस्तीफा दे दिया था, लेकिन हमें पता है कि आप नहीं देंगे, आप बुरी संगत में हैं, जिसे जवाबदेही का मतलब नहीं पता।”