कोलकाता, 22 अगस्त (आईएएनएस)। देश के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी करुणा भट्टाचार्य और एशियाई खेलों-1962 में स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे अरुमईनयगम को शनिवार को मोहन बागान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड मोहन बागान के लिए खेल चुके फुटबाल दिग्गजों को दिया जाता है।
देश के कुछ सबसे पुराने क्लबों में से एक मोहन बागान की स्थापना की 125वीं वर्षगांठ पर नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दोनों दिग्गजों को सम्मानित किया गया।
अरुमईनयगम ने एशियाई खेलों की विजेता टीम के कप्तान सुबीमल ‘चुन्नी’ गोस्वामी को अवार्ड ग्रहण करने के बाद गले से लगा लिया।
वहीं दिवंगत भट्टाचार्य के बेटे ने उनकी ओर से अवार्ड ग्रहण किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली सहित खेल जगत की कई जानी मानी हस्तियां समारोह में मौजूद थीं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
आर्थिक तंगी के कारण मोहन बागान ने पिछले वर्ष से टालकर इस वर्ष यह समारोह रखा। इस अवसर पर बीते दो सत्रों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।