नील्सन, 19 फरवरी (आईएएनएस)। यूएई के खिलाफ गुरुवार को हुए आईसीसी विश्व कप मुकाबले में जिम्बाब्वे की जीत के नायक रहे सीन विलियम्स ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी की और दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया।
गुरुवार को सैक्स्टन ओवल मैदान पर हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने यूएई से मिले 286 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 12 गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
जिम्बाब्वे के लिए विलियम्स ने नाबाद 76 रनों की तेज पारी खेली। विलियम्स ने साथ ही दो विकेट भी चटकाए।
विलियम्स ने मैच के बाद कहा, “मैं दबाव से ध्यान हटाने की कोशिश की। हम गलत समय पर विकेट खो चुके थे, लेकिन पिच बहुत अच्छा खेल रही थी और हमें सिर्फ गेंद को सही तरीके से खेलने की जरूरत थी।”
विलियम्स जब मैदान पर उतरे उस जिम्बाब्वे 33 ओवरों में 167 रन पर पांच विकेट गंवा चुका था। विलियम्स ने क्रेग इरविन (42) के साथ छठे विकेट के लिए आठ से भी अधिक के औसत से 83 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया।