काबुल, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे। अपनी चार देशों की दक्षेस यात्रा के आखिरी दिन जयशंकर ने यहां पर राष्ट्रपति अशरफ गनी और मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया कि बातचीत के दौरान भारत का एक साझेदार के तौर पर स्वागत किया गया। बातचीत विकास परियोजनाओं, संपर्क और सुरक्षा पर केंद्रित रही।
जयशंकर इस्लामाबाद से काबुल पहुंचे थे। हवाईअड्डे पर वरिष्ठ अफगान अधिकारियों और भारतीय उच्चायुक्त अमर सिन्हा उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे।
उन्होंने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी और उप विदेश मंत्री हिकमत करजई से भी मुलाकात की।
जयशंकर ने रविवार को भूटान से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। इसके बाद वह बांग्लादेश और पाकिस्तान गए। काबुल में उनकी सार्क यात्रा समाप्त हो जाएगी।