कोच्चि, 27 सितम्बर –ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एआईसीए ने दक्षिण भारत में अपने सौर उत्पादों को लॉन्च करने की घोषणा शनिवार को की। एआईसीए के प्रबंध निदेशक शिजु मैथ्यू ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनका उत्पाद ग्राहकों के बिजली बिल कम करने में मदद करेगा।
मैथ्यू ने कहा, “केरल ने 2017 तक सौर ऊर्जा क्षेत्र में स्थापित क्षमता को 500 मेगावाट तक बढ़ाने की घोषणा की है। तमिलनाडु का उद्देश्य 2015 तक तीन हजार मेगावाट उत्पादन का है, कर्नाटक 2022 तक दो हजार मेगावाट सौर ऊर्जा स्थापित करने की पहले ही घोषणा कर चुका है, जबकि आंध्र प्रदेश 2019 तक पांच हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा के लिए काम कर रहा है। उत्पाद, सेवा तथा अंतर्राष्ट्रीय अनुभवों के साथ एआईसीए इन बाजारों में उतर रहा है।”
हैदराबाद के रेडियंट सोलर के साथ भागीदारी में कंपनी केरल के विभिन्न संस्थानों में पहले ही 100-100 किलोवाट के सौर तंत्र स्थापित कर चुकी है।