गुआंग्डोंग के स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग ने बताया कि वेनेजुएला की नागरिक सात वर्षीया बच्ची चार अप्रैल को गुआंग्डोंग के एनपिंग शहर पहुंची थी। उसके शरीर पर लाल चकत्ते पाए गए, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी जांच में जीका वायरस की पुष्टि हुई।
बच्ची को घर पर निगरानी में रखा गया है और अब उसकी हालत स्थिर है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मध्य एवं दक्षिण अमेरिका में जीका के प्रकोप के मद्देनजर फरवरी की शुरुआत में वैश्विक आपातकाल घोषित किया था। चीन में जीका को लेकर अलर्ट बरकार है, क्योंकि गर्मी के मौसम में मच्छर काटने से फैलने वाली इस बीमारी का वायरस फैलने का खतरा होता है।
जीका के लक्षणों में बुखार, जोड़ों में दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना, सिर में दर्द, मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं। इससे नवजात बच्चों में माइक्रोसिफेली नामक बीमारी भी हो सकती है।