इससे उलट उत्तर कोरिया का आरोप है कि दक्षिण कोरिया ने उसके 13 नागरिकों का अपहरण किया है। उसने दक्षिण कोरिया से इसके लिए माफी मांगने को भी कहा।
उत्तर कोरिया रेड क्रॉस सोसायटी की केंद्रीय समिति के एक प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने इन 13 उत्तर कोरियाई नागरिकों को लालच दिया और उनका अपहरण कर लिया, जो चीन में एक सरकारी रेस्तरां में काम कर रहे थे। उन्होंने इसे उत्तर कोरिया के सम्मान तथा इसके सामाजिक ताने-बाने के प्रति ‘एक घिनौना अपराध’ करार दिया।
प्रवक्ता ने दक्षिण कोरिया से इन नागरिकों को कथित तौर पर अगवा करने के लिए माफी मांगने तथा उन्हें तुरंत वापस भेजने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि दक्षिण कोरिया ऐसा नहीं करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
वहीं, दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि 13 लोगों का यह समूह अपनी मर्जी से पिछले सप्ताह दक्षिण कोरिया पहुंचा था।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने सोमवार को एक ब्रीफिंग के दौरान पुष्टि की कि 13 उत्तर कोरियाई नागरिक चीन पहुंचे थे और पिछले सप्ताह वैध पासपोर्ट के साथ वैधानिक तरीके से देश छोड़ गए।