Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » दक्षिण कोरिया में मर्स के मामले 41 हुए

दक्षिण कोरिया में मर्स के मामले 41 हुए

सियोल, 5 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मिडिल ईस्ट रेस्पायरेटरी सिंड्राम (मर्स) के पांच नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही यह संख्या बढ़कर 41 हो गई है।

देश के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री ने शुक्रवार को बताया कि अब तक चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक 76 वर्षीय व्यक्ति में इसका संक्रमण पाया गया और उसमें यह संक्रमण मर्स मरीजों के वार्ड में रहने के कारण हुआ है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पांच नए संक्रमित लोगों में ओसन एयर बेस के एक मुख्य मास्टर सर्जंट भी हैं।

शुरुआती जांच में 45 वर्षीय जवान में गुरुवार को इसकी पुष्टि हुई है और शुक्रवार को इसकी अंतिम पुष्टि की गई।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़े के अनुसार, करीब 1600 लोगों को दक्षिण कोरिया में अलग-थलग किया गया है, जिनमें से अधिकांश अपने घर और कुछ चिकित्सा संस्थान में रह रहे हैं।

अब तक पूरे विश्व में मर्स के 1,185 मामले सामने आए हैं और 443 लोगों को इसमें जान गंवानी पड़ी है।

दक्षिण कोरिया में मर्स के मामले 41 हुए Reviewed by on . सियोल, 5 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मिडिल ईस्ट रेस्पायरेटरी सिंड्राम (मर्स) के पांच नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही यह संख्या बढ़कर 41 हो गई है। देश सियोल, 5 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मिडिल ईस्ट रेस्पायरेटरी सिंड्राम (मर्स) के पांच नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही यह संख्या बढ़कर 41 हो गई है। देश Rating:
scroll to top