सियोल, 2 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया ने जनवरी में बैठक आयोजित करने से संबंधित पेशकश के सकारात्मक परिणाम नहीं निकलने बाद उत्तर कोरिया से एकबार फिर से वार्ता शुरू करने का आह्वान किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता लिम बाइयांग शियोल ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया वास्तव में लंबित मुद्दे का समाधान चाहता है और आपसी संबंध को सुधारना चाहता है तो उसे वार्ता की मेज पर आना चाहिए।
दक्षिण कोरिया ने बातचीत की पेशकश की थी, लेकिन उत्तर कोरिया की तरफ से जनवरी के अंत तक कोई जवाब नहीं मिला।
एकीकरण मंत्री रयो किहल-जाइ ने दिसंबर के अंत में उत्तर कोरिया के साथ जनवरी में मंत्री स्तरीय वार्ता करने का प्रस्ताव रखा था, जिसमें वार्ता की रूपरेखा पर विचार किए बिना सिर्फ साझा चिंताओं पर चर्चा को शामिल किया गया था।
दक्षिण कोरिया 1950-53 के कोरिया युद्ध में बिछड़े परिवारों को फिर से मिलाने के आयोजन पर चर्चा करना चाहता है और फरवरी के मध्य में इसके आयोजन की उम्मीद कर रहा है।
इधर, उत्तर कोरिया की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है और इसका कहना है कि अगर दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया के खिलाफ लगा प्रतिबंध हटाता है, तभी वह पुनर्मिलन के कार्यक्रम पर कुछ कहेगा।