स्थनीय कस्टम अधिकारियों के अनुसार, 100 कंटेनरों वाली ट्रेन बुधवार सुबह उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के किंगहुआंगदाओ बंदरगाह से मंगोलिया की राजधानी उलान बटोर के लिए रवाना हुई।
इससे पहले दक्षिण कोरिया से कंटेनरों को किंगहुआंगदाओ बंदरगाह लाया जाता था और उसके बाद उन्हें उलान बटोर तक पहुंचने से पहले कई ट्रेनों से गुजरना होता था। इस नई सेवा से ट्रेनें सीधे उलान बटोर जाने में सक्षम हो गई हैं। इस मार्ग से चार दिन के समय की बचत होगी।
100 कंटेनरों की डिजाइन वाली ट्रेन हर बुधवार को रवाना होगी।