Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » दक्षिण एशियाई बच्चों के लिए द्विभाषिक शिक्षा की वकालत

दक्षिण एशियाई बच्चों के लिए द्विभाषिक शिक्षा की वकालत

वाशिंगटन, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूयार्क के दो डेमोक्रेट सांसदों ने नगर विद्यालय व्यवस्था के प्रमुख से दक्षिण एशिया की भाषा हिंदी, बंगाली, पंजाबी और उर्दू में द्विभाषा शिक्षा कार्यक्रम तैयार करने का आग्रह किया है।

वाशिंगटन, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूयार्क के दो डेमोक्रेट सांसदों ने नगर विद्यालय व्यवस्था के प्रमुख से दक्षिण एशिया की भाषा हिंदी, बंगाली, पंजाबी और उर्दू में द्विभाषा शिक्षा कार्यक्रम तैयार करने का आग्रह किया है।

स्कूल चांसलर कारमेन फारिना को भेजे पत्र में अमेरिकी सांसदों ग्रेस मेंग और जोसफ क्राउले ने न्यूयार्क के विशाल भारतीय, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी समुदाय के लिए द्विभाषा शिक्षा कार्यक्रमों में दक्षिण एशिया की भाषाओं को शामिल करने का अनुरोध किया है।

इस तरह के कार्यक्रमों में आरंभिक स्तर के स्कूली बच्चों को आधी शिक्षा अंग्रेजी में और आधी किसी अन्य भाषा में दी जाती है।

वर्तमान में शहर के स्कूलों में द्विभाषा शिक्षा के 182 कार्यक्रम चल रहे हैं। इनमें चीनी, फ्रांसीसी, रूसी जैसी तमाम भाषाएं शामिल हैं।

लेकिन, दक्षिण एशियाई मूल के लोगों की बड़ी संख्या होने के बावजूद दक्षिण एशियाई भाषाओं में कोई शैक्षिक कार्यक्रम नहीं है।

मेंग ने लिखा है, “इतने व्यापक द्विशिक्षा कार्यक्रम में दक्षिण एशियाई भाषाओं का न होना ताज्जुब में डालने वाली बात है। लेकिन, हमें उम्मीद है कि चांसलर फारिना हमारे अनुरोध को गंभीरता से लेंगे और न्यूयार्क का शिक्षा विभाग जल्द ही दक्षिण एशियाई भाषाओं को इन महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनाएगा।”

दक्षिण एशियाई बच्चों के लिए द्विभाषिक शिक्षा की वकालत Reviewed by on . वाशिंगटन, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूयार्क के दो डेमोक्रेट सांसदों ने नगर विद्यालय व्यवस्था के प्रमुख से दक्षिण एशिया की भाषा हिंदी, बंगाली, पंजाबी और उर्दू में वाशिंगटन, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूयार्क के दो डेमोक्रेट सांसदों ने नगर विद्यालय व्यवस्था के प्रमुख से दक्षिण एशिया की भाषा हिंदी, बंगाली, पंजाबी और उर्दू में Rating:
scroll to top