बीजिंग, 13 जून (आईएएनएस)। दक्षिण एशियाई दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की माल प्रदर्शनी यानी निवेश और व्यापार मेला 12 जून को चीन के युन्नान प्रांत के खुन मिंग शहर में उद्घाटित हुआ।
म्यांमार के वाणिज्य मंत्री यू थान्ट माइंट, कंबोडिया के वाणिज्य मंत्रालय के राज्य सचिव छौं दारा, वियतनाम, लाओस, मलेशिया, थाईलैंड, म्यांमार, फिलीपींस आदि देशों की सरकारों के अधिकारियों और काउंसिलर ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
उसी दिन सुबह वर्तमान निवेश और व्यापार मेले के प्रमुख विषय देश श्रीलंका, प्रमुख अतिथि देश कंबोडिया के भवन का उद्घाटन समारोह भी आयोजित हुआ।
वर्तमान मेले में कुल 17 प्रदर्शनी हॉल, 7 हजार 5 सौ प्रदर्शनी स्थान हैं। 74 देशों, क्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, चीन के 20 प्रांतों, शहरों के 3348 उद्यमों ने भाग लिया। मेले में 14 कार्यवाहियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें तीसरा चीन-दक्षिण पूर्व एशिया व्यापार मंच, 7वां चीन-दक्षिण एशिया दक्षिण पूर्व एशिया थिंक टैंक फोरम, दक्षिण एशिया दक्षिण पूर्व एशिया शिक्षा मंच, दक्षिण एशियाई दक्षिण पूर्व एशियाई कला सप्ताह आदि शामिल हैं।
(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)