‘कल्चर्स ऑफ चाइना, फेस्टिवल ऑफ स्प्रिंग’ नामक यह सांस्कृतिक समारोह केप टाउन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जिसे देखने सैकड़ों स्थानीय लोग पहुंचे।
दर्शकों ने चीनी नववर्ष पर आयोजित इस समारोह का भरपूर आनंद उठाया।
इस कार्यक्रम के आयोजक बीते सात वर्षो में चीनी नवववर्ष पर 109 से अधिक देशों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं।
शनिवार को हुई प्रस्तुति को देखने न केवल दक्षिण अफ्रीका में रहने वाली चीनी लोग, बल्कि स्थानीय लोग भी पहुंचे।
चीन के राज्यस्तरीय कलाकारों ने चीनी परंपरा व आधुनिक फैशन को दर्शाने के लिए दृश्य-श्रव्य के मेलजोल से एक अनोखी प्रस्तुति की।
एक स्कूल में शिक्षिका रोज लिने ने कहा कि वह इस बेहतरीन प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हैं और चीनी परंपरा को नजदीक से देखने का यह उनका पहला मौका है।