नई दिल्ली, | दक्षिण अफ्रीका के राजदूत ने शुक्रवार को कहा कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को वीजा से इंकार नहीं किया गया है और उनका मामला अभी भी विचाराधीन है।
भारतीय वूमेन्स प्रेस कॉर्प्स में महिला पत्रकारों से बात करते हुए भारत में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त एफ. के. मोरुल ने कहा कि उन्होंने सुना है कि दलाई लामा ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है और वह दलाई लामा के एक प्रतिनिधि से शनिवार को यहां मिलेंगे।
मोरुल ने आईएएनएस द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में कहा, “दलाई लामा के वीसा आवेदन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।” उन्होंने कहा कि दलाई लामा उनके लिए अत्यधिक प्रतिष्ठित और सम्मानित हैं।
उन्होंने कहा, “मैं कल (शनिवार को) उनके प्रतिनिधि से मिल रहा हूं। मैंने सुना है कि दलाई लामा ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। यदि ऐसा है तो यह एक अलग कहानी होगी।”
दलाई लामा ने 27 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के लिए वीसा हेतु आवेदन किया था। वह वहां अक्टूबर में प्रस्तावित नोबेल पुरस्कार विजेताओं के 14वें विश्व शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं।
केप टाउन से गुरुवार को आई खबरों में कहा गया था कि दक्षिण अफ्रीका ने दलाई लामा को वीसा देने से इंकार कर दिया है।