नेपियर, 4 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान को 129 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट हैं।
अहमद के अनुसार सात मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले यह प्रदर्शन अच्छा संकेत है।
शहजाद (93) और हरीश सोहैल (70) से मिली ठोस शुरुआत का लाभ उठाते हुए पाकिस्तान छह विकेट पर 339 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा, जिसके जवाब में यूएई टीम 50 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 210 रन ही बना सकी।
मैन ऑफ द मैच रहे शहजाद ने मैच के बाद कहा, “दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पूर्व इस प्रदर्शन से मैं बहुत संतुष्ट हूं। हम जिम्बाब्वे के खिलाफ जिस परिस्थिति में फंसे थे, उसे दोहराना नहीं चाहते थे। सभी कोच और खिलाड़ियों ने टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत की।”
शहजाद ने सोहैल और कप्तान मिस्बाह उल हक की पारियों की भी सराहना की। मिस्बाह ने 49 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 65 रनों की तेज पारी खेली।