सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी अबुकर याकूब ने कहा कि हमले में कम से कम चार सैनिक मारे गए, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि विस्फोट के वक्त सैनिक वेतन लेने के लिए कतार में खड़े थे।
उन्होंने कहा, “हम सैनिकों को वेतन देने के काम में व्यस्त थे। अचानक हमने शिविर में एक शक्तिशाली विस्फोट की आवाज सुनी। इस घटना में चार सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।”
अधिकारी ने कहा कि हालात अब नियंत्रण में है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
निवासियों ने कहा कि सैन्य शिविर में विस्फोट के बाद जगह पर भारी संख्या में सैनिकों को तैनात किया गया है।
एक निवासी अब्दीसलाम अदे ने कहा, “भारी हथियारों से लैस कई सैनिक जगह पर पहुंचे और लोगों से उस जगह से दूर हटने को कहा। हमें नहीं पता क्या हो रहा है।”
हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा आतंकवादी समूह अल-कायदा से जुड़े समूह ने किया है।