इस हादसे में 40 लोगों के मारे जाने की आशंका है। यह बस बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही थी। ख़बरों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह घटना तड़के क़रीब पाँच बजकर 20 मिनट पर हुई।
भारतीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही एक निजी यात्री बस एक पुलिया से जा टकराई, जिससे उसकी ईंधन टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। अचानक आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में 49 लोग सवार थे। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे, इसलिए वे बस से बाहर निकलने में कामयाब नहीं हो सके।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक केवल चार यात्री बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकल पाए। जब्बार ट्रेवल्स कंपनी की यह यात्री बस जलकर राख हो गई है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।