बैंकॉक, 9 मई (आईएएनएस)। थाईलैंड की मुख्य विपक्षी पार्टी ने देश के संसदीय चुनावों में किसी भी दल की तुलना में सबसे ज्यादा सीटें हासिल की हैं। यह चुनाव पांच साल पहले हुए सैन्य तख्तापलट के बाद पहली बार हुए हैं।
गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, फीयू थाई ने 136 सीटें हासिल की हैं जबकि सैन्य समर्थक पलंग प्रखरत पार्टी ने 115 सीटें जीतीं हैं। फीयू थाई पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा से संबद्ध है, जिनके सहयोगियों को 2014 के तख्तापलट में अपदस्थ कर दिया गया था।
फीयू थाई व इसके गठबंधन साझेदारों को निचले सदन में 500 सीटों में से कुल 245 सीट हासिल करने की उम्मीद है, जो बहुमत से छह सीटें कम है।
लेकिन, यह सरकार बनाने या अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए पर्याप्त नहीं होगा।
यह फैसला संसद के दोनों सदनों द्वारा किया जाएगा। लेकिन देश की 250 सीट वाली सीनेट पूरी तरह से सेना द्वारा चुनी जाएगी, जो तय माना जा रहा है कि सैन्य नेता प्रयुत चान-ओ-चा को सत्ता में बनाए रखने के लिए मत देगी।।