बैंकाक, 29 जनवरी (आईएएनएस)। थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि सुरक्षा कारणों से देश में मार्शल लॉ लागू रहना अभी अनिवार्य है। अमेरिका के एक उच्च पदस्थ अधिकारी द्वारा लॉ हटाने को लेकर की गई मुलाकात के बाद उपप्रधानमंत्री ने यह बयान दिया।
बैंकाक, 29 जनवरी (आईएएनएस)। थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि सुरक्षा कारणों से देश में मार्शल लॉ लागू रहना अभी अनिवार्य है। अमेरिका के एक उच्च पदस्थ अधिकारी द्वारा लॉ हटाने को लेकर की गई मुलाकात के बाद उपप्रधानमंत्री ने यह बयान दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विस्सानयू क्रेया-नगम ने कहा कि पिछले वर्ष सैनिक कार्रवाई के बाद मार्शल लॉ लागू किया गया। गुप्तचर रिपोर्ट के आधार पर इसकी अभी भी जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि कठोरता से विशेष कानून लागू होने से थाईलैंड में वैसा गंभीर संकट नहीं दिखता जैसा दूसरे देशों में कहा जा रहा है।
उपप्रधानमंत्री के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कानून लागू करने की जरूरत को समझना होगा।
विस्सानु ने ये टिप्पणियां अमेरिका के पूर्व एशिया एवं प्रशांत मामलों के सहायक विदेश मंत्री डेनियल रस्सेल द्वारा सोमवार को बैंकाक स्थित एक विश्वविद्यालय में दिए गए भाषण के जवाब में की।
विस्सानु ने जोर दिया कि थाई सरकार स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और मार्शल लॉ का लोगों पर न्यून स्तर का प्रभाव पड़ रहा है।
अपने भाषण में रस्सेल ने पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा पर हाल के दोषारोपण और लगाए जाने वाले अभियोग जैसे अन्य मुद्दों को भी छुआ।
अमेरिका की आलोचना पर विदेश मामलों के उपमंत्री डोन प्रमुदविनाई पहले ही ध्यान दे चुके हैं।