अगरतला, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। त्रिपुरा से शनिवार को अगवा कर बांग्लादेश ले जाए गए पांच बच्चों को मुक्त करा लिया गया है। अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बच्चों का अपहरण कर उन्हें बांग्लादेश लाया गया था।
गोमाती जिले के पुलिस प्रमुख प्राबीर मजूमदार ने आईएएनएस को बताया कि दक्षिणी त्रिपुरा के गोमाती जिले के रंगमाती गांव से रेहाना बेगम (68) ने दो लड़कियों सहित पांच बच्चों का अपहरण किया था और उन्हें बांग्लादेश ले गई थी।
उन्होंने बताया, “बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को नोवाखाली जिले के एक घर से रेहाना बेगम को गिरफ्तार किया और सभी बच्चों को मुक्त करा लिया।”
मजूमदार ने कहा कि बच्चों को अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने उन्हें बाल गृह और महिला को जेल भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि उनके आग्रह पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस मामले के बारे में बांग्लादेश सीमा बल से बातचीत की थी। इसके बांग्लादेश सीमा बल ने पुलिस को बाद बच्चों को छुड़ाने का आदेश था।
बांग्लादेश में जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बच्चों को जल्द ही उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मजूमदार ने कहा कि रेहाना बेगम बांग्लादेश की रहने वाली है।
उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच के अनुसार, अपहरण का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है।”