Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » त्रिपुरा में 1 करोड़ रुपये की दवाइयां जब्त

त्रिपुरा में 1 करोड़ रुपये की दवाइयां जब्त

अगरतला, 15 मार्च (आईएएनएस)। त्रिपुरा में रविवार को सुरक्षा बलों ने बांग्लादेश जा रहे तीन ट्रकों को जब्त किया, जिनपर एक करोड़ रुपये की कीमत के 65 हजार बोतल कफ सीरप लदे थे।

सीमा शुल्क व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों के मुताबिक, एक करोड़ रुपये कीमत के फेंसाडील कफ सीरप को ट्रक में लदे फलों के कार्टून में छिपाकर रखा गया था। इन ट्रकों का पंजीकरण राजस्थान तथा पंजाब से है।

सीमा शुल्क विभाग के निरीक्षक श्रवण सौरभ ने यहां संवाददाताओं से कहा, “खुफिया विभाग से मिली सूचना पर बीएसएफ व सीमा शुल्क अधिकारियों ने अगरतला से 20 किलोमीटर पूरब बोदजंगनगर इलाके में तीन ट्रकों को रोका और तलाशी के दौरान उसमें 65 हजार बोतल फेंसाडील कफ सीरप पाए गए।”

उन्होंने कहा कि ट्रकों के चालक व सहचालक भागने में कामयाब रहे।

उल्लेखनीय है कि कफ सीरप का मादक पदार्थ के रूप में प्रयोग किया जाता है, जिसे पूर्वोत्तर राज्यों तथा पश्चिम बंगाल से तस्करी द्वारा भारी मात्रा में बांग्लादेश भेजा जाता है।

पड़ोसी देशों में इसकी भारी मांग है।

पिछले कुछ सालों के दौरान बीएसएफ ने ड्रग्स की तस्करी रोकने के प्रयासों में तेजी लाई है। इस दौरान जब्ती के बाद करोड़ों रुपये के ड्रग्स को नष्ट किया गया है।

त्रिपुरा में 1 करोड़ रुपये की दवाइयां जब्त Reviewed by on . अगरतला, 15 मार्च (आईएएनएस)। त्रिपुरा में रविवार को सुरक्षा बलों ने बांग्लादेश जा रहे तीन ट्रकों को जब्त किया, जिनपर एक करोड़ रुपये की कीमत के 65 हजार बोतल कफ सी अगरतला, 15 मार्च (आईएएनएस)। त्रिपुरा में रविवार को सुरक्षा बलों ने बांग्लादेश जा रहे तीन ट्रकों को जब्त किया, जिनपर एक करोड़ रुपये की कीमत के 65 हजार बोतल कफ सी Rating:
scroll to top