अगरतला, 4 मई (आईएएनएस)। त्रिपुरा और इससे लगे पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में तूफान फानी के असर के कारण शुक्रवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिसके कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और पेड़ उखड़ गए।
त्रिपुरा आपदा नियंत्रण केंद्र के एक अधिकारी ने कहा, “फानी के कारण आठ में से तीन जिलों -खोवई, गोमाती, सेपाहीजाला- में कम से कम छह मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और लगभग 140 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। गोमाती जिले में एक स्कूल की इमारत आंशिक रूप से उस समय क्षतिग्रस्त हो गई, जब एक पेड़ इस पर गिर पड़ा।”
उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही और विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।
अधिकारी ने कहा, “वाहनों की आवाजाही और विद्युत आपूर्ति सामान्य करने के लिए काम जारी है।”
राजस्व विभाग के अतिरिक्त सचिव एल.टी. डारलोंग ने राज्य सरकार की तरफ से शुरुआत में सभी आठ जिलों के मजिस्ट्रेटों और कलेक्टरों से कहा था कि फानी के मद्देनजर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहें।
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक दिलीप साहा के अनुसार, फानी काफी कमजोर हो गया है और शनिवार शाम मात्र एक दबाव के रूप में परिवर्तित हो गया है और पड़ोसी बांग्लादेश निकल गया है।