पोर्ट ऑफ स्पेन, 16 जनवरी (आईएएनएस)। प्रसिद्ध कवि, पत्रकार और नाटककार राउल पेंटिन का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने गुरुवार को उनके निधन की पुष्टि की।
कमला प्रसाद ने एक बयान में कहा, “उनके निधन से हमारे देश और पूरी मीडिया बिरादरी को राउल के निधन से भारी क्षति पहुंची है। मैं राउल के परिवार और दोस्तों के प्रति दुख की इस घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।”
वर्ष 1990 में तख्तापलट की कोशिश के दौरान छह दिनों तक पेंटिन भी हिरासत में रहे थे, जिसके बारे में उन्होंने अपनी किताब ‘डेज ऑफ रैथ’ में लिखा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “जिस राउल को मैं जानती थी, उन्होंने न केवल अपने लिए, बल्कि पूरे देश के लिए 1990 के दौरान हुई घटनाओं का दर्द महसूस किया था। जैसा कि उनके कुछ सहयोगी कहते भी हैं कि 1990 के बाद राउल पहले जैसे कभी नहीं रहे।”
पेंटिन का एक कविता संग्रह ‘जर्नी’ भी था। उन्होंने छह नाटक भी लिखे थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।