Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत, आस्ट्रेलिया हैं प्रबल दावेदार | dharmpath.com

Sunday , 20 April 2025

Home » खेल » त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत, आस्ट्रेलिया हैं प्रबल दावेदार

त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत, आस्ट्रेलिया हैं प्रबल दावेदार

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने उतरेगी तो आईसीसी विश्व कप से ठीक पहले उसके पास खुद को आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एकदिवसीय मैचों के अनुकूल खुद को ढालने का अच्छा मौका रहेगा।

इंग्लैंड कुछ ही दिन पहले आस्ट्रेलिया पहुंची है और अभ्यास मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद त्रिकोणीय श्रृंखला में उसके विजेता रहने की उम्मीदें कम ही हैं।

इससे पहले भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड एकदिवसीय सीरीज गंवा बैठा, जिसके कारण एलिस्टर कुक को न सिर्फ कप्तानी गंवानी पड़ी बल्कि विश्व कप टीम से भी उन्हें बाहर रखा गया।

कुक की जगह अनुभवी विकेटकीपर/बल्लेबाज इयान मोर्गन को इंग्लैंड टीम का नेतृत्व सौंपा गया है, हालांकि अभी उन्हें अभी अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करनी है।

30 जनवरी तक चलने वाली छह मैचों की इस श्रृंखला में सभी टीमें चार-चार मैच खेलेंगी। भारत का नेतृत्व जहां उसके सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धौनी संभालेंगे, वहीं माइकल क्लार्क के चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलियाई टीम की कमान जॉर्ज बेली के हाथों में रहेगी।

भारतीय टीम पिछले एक महीने से आस्ट्रेलिया में मौजूद है और काफी हद तक वहां के वातावरण के अनुकूल ढल चुकी है, जबकि इंग्लैंड की टीम हाल ही में वहां पहुंची है। भारतीय टीम को भले आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 0-2 से हार मिली, लेकिन श्रृंखला बल्लेबाजों के लिए बेहद सफल रही।

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दोनों के समक्ष नेतृत्व की चुनौती है, ऐसे में भारतीय टीम के जीतने की संभावनाएं प्रबल दिख रही हैं।

इससे पहले भारत इंग्लैंड में भी टेस्ट सीरीज हारने के बाद एकदिवसीय श्रृंखला में जबरदस्त वापसी करने में सफल रहा था और बल्लेबाजों का मौजूदा फॉर्म निश्चित तौर पर आशा जगाने वाला है।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में और इंग्लैंड के पिछले दो अभ्यास मैचों में आस्ट्रेलिया की पिचों ने जैसा चरित्र दिखाया है, उससे त्रिकोणीय श्रृंखला में भी बल्लेबाजों का प्रदर्शन जीत में अहम भूमिका निभाने वाली साबित हो सकती है।

भारत के लिए प्रचंड फॉर्म में चल रहे उप कप्तान विराट कोहली, धैर्य पूर्वक खेल रहे अजिंक्य रहाणे, एकदिवसीय क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान रच चुके रोहित शर्मा, खुद कप्तान धौनी अहम योगदान दे सकते हैं।

आस्ट्रेलिया के लिए बीती टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और शेन वाटसन पर धुरंधर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रहेगी, वहीं ग्लेन मैक्सवेल भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की क्षमता रखते हैं। लेकिन कप्तान बेली, एरॉन फिंच और विकेटकीपर/बल्लेबाज ब्रैड हेडिन अच्छे टच में नहीं चल रहे हैं।

आस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी रन रोकने में असफल ही साबित हुए हैं, जो एकदिवसीय क्रिकेट में बेहद जरूरी हो चला है।

वहीं भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आखिरी के ओवरों में भी किफायती गेंदबाजी की क्षमता रखते हैं।

तीनों देशों के लिए यह श्रृंखला इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि इसके ठीक बाद विश्व कप शुरू होना है, जो आस्ट्रेलिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड में ही होना है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत, आस्ट्रेलिया हैं प्रबल दावेदार Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने उतरेगी त नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मौजूदा विश्व चैम्पियन भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने उतरेगी त Rating:
scroll to top