पर्थ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने शुक्रवार को वाका मैदान पर जारी त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतिम राउंड रोबिन लीग मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 48.1 ओवरों में 200 रन बनाकर आउट हो गई। मोहित शर्मा (7 नाबाद) और मोहम्मद समी (25) के बीच आखिरी विकेट के लिए हुई 35 रनों की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम 200 का आंकड़ा छू सकी।
भारत को श्रृंखला के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी है।
इंग्लैंड की ओर से स्टीवन फिन को सर्वाधिक तीन जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली और क्रिस वोक्स को दो-दो सफलताएं मिली। जेम्स एंडरसन ने एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले भारत की शुरुआत हालांकि ठोस रही और अजिंक्य रहाणे (73) और शिखर धवन (38) ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। वोक्स ने धवन को विकेटकीपर जोश बटलर के हाथों कैच करा कर इस जोड़ी को तोड़ा।
इसके बाद पूरी भारतीय पारी लड़खड़ा गई। विराट कोहली ने आठ रन बनाए जबकि सुरेश रैना केवल एक रन बना सके।
अंबाती रायडू (12) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (17) भी टीम को मुश्किलों से उबारने में नाकाम रहे। रवींद्र जडेजा केवल पांच रन बना सके।