Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » त्रिकोणीय श्रृंखला : फाइनल की राह आसान करना चाहेगा भारत

त्रिकोणीय श्रृंखला : फाइनल की राह आसान करना चाहेगा भारत

सिडनी, 25 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला का अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी तो जीत के साथ वह फाइनल में पहुंचने की अपनी राह आसान करना चाहेगी।

भारतीय टीम के लिए गणतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले इस मैच में राष्ट्रधुन जहां विशेष तौर पर उनका हौसला बढ़ाने वाला होगा, वहीं आस्ट्रेलियाई टीम भी ‘आस्ट्रेलिया दिवस’ को जीत के साथ खास बनाना चाहेगी।

भारतीय टीम श्रृंखला के अब तक खेले अपने दोनों मैच हारकर एक भी अंक हासिल नहीं कर सका है और सबसे निचले पायदान पर है। ऐसे में यदि सिडनी एकदिवसीय में वह आस्ट्रेलिया से हार जाता है, या मैच टाई रहता है या इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल पाता तो भारत को फाइनल में प्रवेश करने के लिए सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को भारी अंतर से मात देनी होगी।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा मांसपेशी में खिंचाव के कारण दूसरा एकदिवसीय नहीं खेल सके थे। हालांकि सिडनी एकदिवसीय में उनकी वापसी से जरूर टीम को मजबूती मिलेगी। इशांत शर्मा और हरफनमौला रवींद्र जडेजा भी इस मैच में हिस्सा लेने के लिए फिट हो चुके हैं और इन तीन खिलाड़ियों का टीम में आना निश्चित तौर पर मनोबल बढ़ाने वाला होगा।

शीर्ष क्रम में हालांकि शिखर धवन का लगातार नाकाम रहना जरूर टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है और देखना होगा कि सिडनी एकदिवसीय में धौनी उन्हें टीम में बनाए रखते हैं, या किसी नए खिलाड़ी को मौका दिया जाता है।

जडेजा के इस मैच में हिस्सा लेने की स्थिति में अक्षर पटेल को हटाया जा सकता है। अक्षर पिछले दोनों मैचों में बल्ले से एक भी रन का योगदान नहीं दे सके, हालांकि गेंदबाजी में जरूर उन्होंने किफायत बरती है। हालांकि टीम में दो-दो बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों को शामिल करना मुश्किल ही है।

भारत को पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी आस्ट्रेलियाई टीम में होने वाले संभावित बदलाव से भी उम्मीद होगी। आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच डारेन लीमैन कह चुके हैं कि सिडनी एकदिवसीय में वह कई नए प्रयोग करने वाले हैं।

आस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में जॉर्ज बेले एकबार फिर कप्तानी पद संभालेंगे, हालांकि पिछले मैच में अस्थायी तौर पर कप्तान नियुक्त किए गए और शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीवन स्मिथ भी हिस्सा लेंगे।

भारतीय टीम कमजोर गेंदबाजी से तो जूझ ही रही थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी का ढहना जरूर चिंता का सबब होगी।

यह श्रृंखला इस मायने में भी अहम है, क्योंकि इसके ठीक बाद अगले महीने आईसीसी विश्व कप शुरू हो रहा है और यह सीरीज भारत की तैयारी के मद्देनजर लिया जा रहा है। ऐसे में आखिरी के मैचों में वापसी कर जीत हासिल करना निश्चित भारत के लिए विश्व कप में हौसला बढ़ाने वाला भी साबित होगा।

टीमें : (संभावित)

आस्ट्रेलिया- जॉर्ज बेले (कप्तान), एरॉन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श या गुरिंदर संधू, ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड, जेवियर डोहार्टी।

भारत – महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी या रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी/उमेश यादव/इशांत शर्मा।

त्रिकोणीय श्रृंखला : फाइनल की राह आसान करना चाहेगा भारत Reviewed by on . सिडनी, 25 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला का अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी तो जीत सिडनी, 25 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला का अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी तो जीत Rating:
scroll to top