पर्थ, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन करीब एक महीने बाद एक बार फिर मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।
मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या को देखते हुए विश्व कप से पहले उन्हें आराम देने का फैसला किया गया था और वह भारत के साथ मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे।
वेबासइट क्रिकइंफो के अनुसार, जानसन जारी त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में खेलेंगे। यह मैच रविवार को पर्थ में खेला जाना है।
जानसन ने शुक्रवार को पर्थ में पत्रकारों से कहा, “मुझे कुछ आराम चाहिए था। पिछला साल मेरे लिए ही नहीं टीम के सभी गेंदबाजों के लिए काफी व्यस्त रहा। खासकर दुबई का दौरा काफी कठिन था। वहां से लौटने के बाद भारत की साथ टेस्ट श्रृंखला भी काफी थकाने वाली रही। अब हालांकि मेरा शरीर पूरी से फिट है और मैं वापसी के लिए तैयार हूं।”
गौरतलब है कि जानसन ने 2013-14 एशेज श्रृंखला से लेकर बीते साल की समाप्ति तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 602 ओवर डाले जो इस अवधि में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा डाला जाने वाला सर्वाधिक ओवर है।
विश्व कप के बाद आस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के दौरे पर जाना है।