नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने फर्जी डिग्री मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए बुधवार को दिल्ली की एक सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाया।
याचिका अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव जैन की अदालत में पेश की गई। उन्होंने तोमर की याचिका पर त्वरित सुनवाई से इंकार दिया और मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन तय किया।
तोमर ने याचिका में अपनी गिरफ्तारी को यह कहते हुए अवैध बताया कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तारी करने के दौरान उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया।
आप आदमी पार्टी (आप) के नेता तोमर ने जमानत भी मांगी है।
कथित फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तारी के बाद एक दंडाधिकारी न्यायालय ने मंगलवार को तोमर को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालत ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी।
पूर्व कानून मंत्री को यहां मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और साजिश का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने न्यायालय को यह भी बताया कि मामले की जांच शुरुआती चरण में है और तोमर द्वारा प्राप्त की गई कानून डिग्री से संबंधित दस्तावेज ‘फर्जी’ हैं।