नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर का बचाव किया और मीडिया को जनता की अदालत में खड़ा करने का आह्वान किया। तोमर पर आरोप है कि उनकी कानून की डिग्री फर्जी है।
नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर का बचाव किया और मीडिया को जनता की अदालत में खड़ा करने का आह्वान किया। तोमर पर आरोप है कि उनकी कानून की डिग्री फर्जी है।
केजरीवाल ने कहा कि यदि तोमर ने कुछ गलत किया होता, तो वह उनसे निश्चित तौर पर इस्तीफा देने के लिए कहे होते।
केजरीवाल ने कहा, “मैं तोमर का रिश्तेदार या मित्र नहीं हूं। मैंने इस विवाद पर तोमर से जवाब मांगा था। उन्होंने एक संतोषजनक जवाब दिया और कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि उनकी डिग्री असली है।”
केजरीवाल ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत तोमर की कानून की डिग्री के बारे में बिहार के एक विश्वविद्यालय से मांगी गई जानकारी के लिए एक गलत अनुक्रमांक पेश किया गया था। “ऐसा उनकी छवि खराब करने के लिए किया गया था।”
केजरीवाल यहां एक मल्टीमीडिया वेबसाइट के लांच के मौके पर बोल रहे थे।
उन्होंने अपने विचार हिंदी में रखे। उन्होंने कहा, “मीडिया के पक्षपात को बेनकाब करने के लिए उसे जनता के बीच खड़ा करने (पब्लिक ट्रायल) की जरूरत है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “मीडिया के एक वर्ग ने आम आदमी पार्टी की छवि खराब करने के लिए पूरी कोशिश की है।” उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया घराने उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा, “टीवी चैनल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से संबंधित मुद्दे क्यों नहीं दिखाते, लेकिन आप के मुद्दे दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते? हमें मीडिया में पारदर्शिता की जरूरत है।”
आप नेता ने जंतर मंतर पर 22 अप्रैल को आयोजित आप की एक रैली में राजस्थान के एक किसान, गजेंद्र सिंह द्वारा की गई आत्महत्या पर भी बात की।
उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि गजेंद्र ने जब फांसी लगा ली तो मुझे रैली रद्द कर देनी चाहिए थी।”
केजरीवाल ने दिल्ली में आप की भारी जीत के बाद फरवरी में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बेहतर शासन उनका मुख्य एजेंडा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस गर्मी में पानी और बिजली की कमी नहीं होगी।
केजरीवाल ने कहा, “हमने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को इस गर्मी में पर्याप्त पानी-बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।”