नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की कथित फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए। पार्टी ने कहा कि यह मामला अभी अदालत के समक्ष विचाराधीन है तो ऐसी स्थिति में गिरफ्तारी क्यों की गई।
आप नेता कुमार विश्वास ने इस मामले में केंद्र सरकार पर दिल्ली के कानून मंत्री को गिरफ्तार कर जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक मंत्री के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए था, जिस तरह दिल्ली पुलिस ने किया। दिल्ली पुलिस तोमर को उनके निवास स्थान से जबरन पकड़कर ले गई।
उन्होंने कहा, “क्या एक निर्वाचित मंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए? ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने आपातकाल जैसी परिस्थिति पैदा कर दी?”
उन्होंने कहा, “इसी तरह के मामले भाजपा के राम शंकर कठेरिया और स्मृति ईरानी के खिलाफ भी हैं, लेकिन उन्हें तो गिरफ्तार नहीं किया गया।”
विश्वास ने संवाददाताओं को बताया कि तोमर अपने मामले की प्रत्येक सुनवाई तारीख में अदालत जाते हैं और उन्होंने अदालत के समक्ष अपने दस्तावेज भी पेश किए हैं। अब अदालत को इस मामले पर फैसला लेना है।