कजान (रूस), 3 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के तैराकों ने विश्व तैराकी चैम्पियनशिप के आखिरी दो स्पर्धाओं का स्वर्ण पदक हासिल कर लिया।
चीन के कीयू बो ने पुरुषों की 10 मीटर प्लेटफॉर्म डाइव स्पर्धा का जबकि वांग हान-यांग हाओ ने मिश्रित 3 मीटर लयबद्ध स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
कीयू बो का टूर्नामेंट में यह तीसरा स्वर्ण पदक है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन 10 स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य सहित कुल 15 पदकों के साथ पदकतालिका में शीर्ष पर है।
रविवार तक ब्रिटेन चार पदकों (1 स्वर्ण, 3 कांस्य) के साथ दूसरे, जबकि इटली तीन पदकों (1 स्वर्ण, दो कांस्य) के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
तीन मीटर लयबद्ध स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में वांग यांग ने 339.9 अंक हासिल कर आसान जीत हासिल की। कनाडा के जेनिफर एबेल-फ्रांस्वा इमबीयू डुलाक 317.01 अंकों के साथ दूसरे, जबकि इटली के तानिया कैगनोटो-माइकोल वजरेटो 315.30 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।